Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Fuel Mix-Up at Filling Station Causes Technical Issues in Vehicles Customers Demand Compensation

डीजल की जगह पेट्रोल, पेट्रोल की जगह डाल दिया डीजल

-थोड़ी दूर पहुंचने के बाद ही बंद हो गए वाहनए वाहन -पीडि़त लोगों ने उठाई जांच और कार्रवाई की मांग फोटो नंबर 201 सिंभावली, संवाददाता। कर्मचारियों द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 22 Aug 2024 05:07 PM
share Share

कर्मचारियों द्वारा बड़ी गंभीर चूक करते हुए डीजल की जगह पेट्रोल और पेट्रोल की जगह डाल डीजल डाले जाने से कई वाहनों में तकनीकी गड़बड़ी होने से नाराज लोगों ने कार्रवाई के साथ ही अपने नुकसान का हर्जाना दिलाने की मांग उठाई। सिंभावली क्षेत्र में स्थित फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा बड़ी गंभीर चूक कर दी गई। जिसके तहत कई वाहनों की टंकी में डीजल की बजाए पेट्रोल और कई में पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया गया। इस चूक की कोई भनक वाहन चालकों को लग पानी भी संभव नहीं हो पाई, परंतु जब कुछ दूर चलने के बाद ही वाहन थम गए तो काफी देर तक मशक्कत करने के बाद आखिरकार मेकेनिकों को बुलाना मजबूरी हो गई। मेकेनिकों ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि डीजल की बजाए पेट्रोल और पेट्रोल की बजाए टंकी में डीजल डाले जाने से वाहनों के इंजन में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी हो गई है। यह हकीकत सामने आते ही वाहन चालकों के होश उड़ गए, जो आनन फानन में जैसे तैसे पैदल ही फिर से फिलिंग स्टेशन पर पहुंच गए। परंतु गंभीर चूक करने वाले कर्मचारी इससे पहले ही मौके से रफूचक्कर हो चुके थे। विनोद, अफजाल, नरेश, वाहिद खां ने फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक से अपने नुकसान का हर्जाना दिलाने के साथ ही दोषी कर्मचारियों को हटाने की मांग भी रखी। जिसके पूरा न होने पर फिलिंग स्टेशन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। थाना प्रभारी पियूष का कहना है कि इस संबंध में कोई भी शिकायत अथवा सूचना आने पर जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें