रेलवे स्टेशन पर जल सेवा का हुआ शुभारंभ
Hapur News - फोटो संख्या 41 रेलवे स्टेशन पर जल सेवा हुआ शुभारंभरेलवे स्टेशन पर जल सेवा हुआ शुभारंभरेलवे स्टेशन पर जल सेवा हुआ शुभारंभरेलवे स्टेशन पर जल सेवा हुआ शु

हापुड़ संवाददाता। राधेश्याम सेवा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर निश्शुल्क जल सेवा का शुभारंभ किया। यात्रियों को शीतल जल पिलाया गया।
राधेश्याम सेवा समिति द्वारा वर्ष 2004 में लगातार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क शीतल जल सेवा की जा जाती है। रविवार को इस जल सेवा का शुभारंभ पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी, स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह व सीएमआई के द्वारा किया गया । ट्रेन में आने वाले यात्रियों और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों को शीतल जल दिया गया। इस अवसर पर समिति के संयोजक सत्यपाल तरीका, समिति के सदस्य विमल सरीन, मिथिलेश गुप्ता, डॉ अनिल जैन, विनोद थापर, यशपाल तनेजा, उमेश कंसल,विशंभर लाल बत्रा, पारस तरीका, कमलदीप तरीका, आयुष चावला, पारस गेरा,जतिन गाबा, बलदेव राज चुग, रोहतक चुग, मयंक गाबा, सचिन कौशिक, मनोज बबली, राजेंद्र सागर,साहिल खरबंदा, रोहन खरबंदा, टीटू जागरण वाले आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।