चर्म रोग जांच शिविर का किया आयोजन
Hapur News - फोटो संख्या...18 नवोदय युवा समिति ने शनिवार को मोहल्ला कृष्ण गंज स्थित नारायण हेल्थ केयर सेंटर पर निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौ
नवोदय युवा समिति ने शनिवार को मोहल्ला कृष्ण गंज स्थित नारायण हेल्थ केयर सेंटर पर निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 60 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश कुमार झा ने मरीजों को सलाह दी कि वे चर्म रोग होने पर सावधानी बरतें, क्योकिं यह रोग संक्रमण के कारण फैलता है। यह एक मरीज से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकते है। इसलिए इनके होने पर पूर्ण बचाव करना चाहिए और तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें दाद, खाज, खुजली आदि के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। इसके अलावा फुंसी, फोडे़ व स्किन के खराब होने और बालों में डेंडरफ, रूसी आदि के मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। सर्दी के मौसम में भी त्वचा रोग लोगों को परेशान कर रहे है। बदलते मौसम में खासकर फंगल इफेक्शन, छाइया, पिंपल आदि बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इस मौके पर महेंद्र सिंह सैनी, बबीता, डोली कार्दंमवाल, तरुण बंसल, गगन मित्तल, मनोज आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।