Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFree Eye Camp in Bahadurgarh 210 Patients Screened and Cataract Surgeries Identified

नेत्र संसार में प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार-वीरेंद्र सिंह

Hapur News - -वरदान सेवा संस्थान ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर चिकित्सा शिविर -सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर दवा और चश्मे बांटे -कई को मोतियाबिंद ऑप्रेशन को चिन्हि

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 18 Jan 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on

नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों का परीक्षण कर दवा और चश्मे वितरित करते हुए कई को मोतियाबिंद ऑप्रेशन को चिन्हित किया गया। बहादुरगढ़ के महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को वरदान सेवा संस्थान और स्वामी विवेकानंद विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कस्टम विभाग के अधिकारी विरेंद्र सिंह चौहान ने मां सरस्वती और भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कैंप के आयोजन को समाज से जुड़े जरूरतमंदों की सच्ची सेवा बताते हुए गरीब निराश्रितों की हरसंभव मदद करने का संकल्प भी दिलाया। शिविर में क्षेत्र के 18 गांवों से आए 210 मरीजों का परीक्षण कर दवा और चश्मे वितरित किए। इस दौरान मोतियाबिंद से जुड़े 18 मरीजों को मरीजों को चिन्हित कर ऑप्रेशन के लिए एंबुलेंस द्वारा वरदान नेत्र अस्पताल राजनगर गाजियाबाद को ले जाया गया। संस्थान के सचिव विजय शंकर ने कहा कि अंधता निवारण से मुक्ति के लिए जन आंदोलन के रूप में ऋषि स्वरूप कमलेश कुमार द्वारा प्रारंभ किया गया संस्थान है। कैंप आयोजन में प्रिंसिपल सुरेश चंद शर्मा, लक्ष्मण सिंह, प्रवीण मित्तल, मूलचंद आर्य, जसवंत सिंह, विनोद लोदी, हरिशंकर शर्मा, स्वर्ण सिंह, यथार्थ भूषण, सिमरन, नीतू, मनु, नीरज, मनोज अहेरिया, गिरीश कुमार, पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें