टास्क पूरा करने के नाम पर ठगों ने दस लाख रुपये ठगे
Hapur News - पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्जके खिलाफ किया मुकदमा दर्ज पुलनिस ने मामले की जांच की शुरू कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवरंगपुरी निवासी एक व्यक्ति से घर बैठे टास्क पूरा कर रुपये कमाने के नाम पर ठगों ने करीब 10 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला नवरंगपुरी निवासी आशीष गर्ग ने बताया कि 6 नवंबर को अंजान नंबर से फोन आया था। जिसमें उन्हें वर्क फ्रॉम होम जैसे वेबसाईटों को रेटिंग देना के नाम पर भुगतान का वादा किया था। पहले दिन काम पूरा करने पर 230 रुपये का भुगतान किया था। इसके बाद टेलीग्राम पर जुड़ने का अनुरोध किया और 1106 रुपये का निवेश करने पर 1637 रुपये का वादा किया था। इसके बाद काम के बदले भुगतान मिलता रहा। लेकिन इसके बाद ठगों ने सिस्टम त्रुटि के कारण भुगतान अटका हुआ बताकर 1.51 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान करा लिया था। 10 नवंबर को 3 लाख रुपये का और 11 नवंबर को 4.6 लाख रुपये का भुगतान कराया गया था। इन सभी भुगतानों के बाद भी ठगों ने बताया कि मेरा खाता जोखिम नियंत्रण में है। इसे सामान्य करने के लिए 1.50 लाख रुपये जमा करा लिए थे। ठगों ने 65.35 लाख रुपये का चालान जारी किया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।