दुबई भेजने की आड़ में ठग लिए डेढ़ लाख, अब दे रहा धमकी
Hapur News - -रकम वापस मांगने पर हो रही गाली गलौज -रकम वापस मांगने पर हो रही गाली गलौज-रकम वापस मांगने पर हो रही गाली गलौज-रकम वापस मांगने पर हो रही गाली गलौज-रकम
नौकरी के लिए दुबई भेजने का झांसा देकर डेढ़ लाख की रकम ठगने वाला तकादा करने पर गाली गलौज करते हुए चुप न बैठने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। सिंभावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया निवासी दीपक कुमार ने सिंभावली थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि करीब एक साल पहले गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी के एक व्यक्ति ने दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे डेढ़ लाख की रकम ऐंठ ली थी। दुबई न भेजे जाने से निराश होकर अब वह अपनी रकम वापस लौटाने की तकादा कर रहा है। परंतु रकम लौटाने की बजाए आरोपी गाली गलौज करते हुए चुप न बैठने पर भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।