सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को ठग लिया, मिल रहीं धमकियां
Hapur News - -हजारों की रकम ऐंठने के बाद भेज दिया लद्दाख-नौकरी नहीं मिल पाई, धक्के खाकर लौटना पड़ा बैरंग -रकम वापसी का तकाजा करने पर मिल रहीं धमकियां -पीडि़त ने
सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों की रकम ठगने वाले ने पीडि़त समेत पांच युवकों को लद्दाख भेज दिया, जहां से बैरंग लौटने पर रकम वापसी का तकादा करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर खड़े दिया गया। सिंभावली क्षेत्र के गांव रजापुर निवासी गौतम लोधी ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि सिंभावली आने जाने के दौरान उसका संपर्क क्षेत्र के गांव अकबरपुर बुकलाना के एक युवक से हो गया था। जिसने भारतीय सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए उसे अपने जाल में फंसा लिया। एक लाख रुपये में सौदा तय होने पर 60 हजार की रकम लेकर उक्त युवक ने अपने बैंक खाते के दो चैक बतौर गारंटी दे दिए थे। इसके बाद उसके साथ ही पांच अन्य युवकों को सेना में भर्ती के लिए लद्दाख भेज दिया गया था। परंतु वहां जाकर पता लगा कि सेना में कोई भर्ती ही नहीं है तो उन सभी को वहां से बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद आरोपी से लगातार मोबाइल पर संपर्क किया गया मगर उसने कॉल रिसीव नहीं की। जिसके कारण वह शिकायत लेकर उसके घर पहुंच गया, जहां आरोपी ने गाली गलौज करते हुए भविष्य में तकादा करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी देकर खदेड़ दिया। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है, जिसमें सच्चाई सामने आने पर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।