Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Fraud Case Filed 5 20 Lakhs Cheated in Qatar Job Scam

हापुड़ : विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों हड़पे, केस दर्ज

हापुड़ में कतर में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.20 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित नबी मोहम्मद ने आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदारों को झूठे वीजा देकर ठगा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 11 Sep 2024 10:56 AM
share Share

हापुड़। कतर में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.20 लाख रुपये हड़पने के आरोप में बाबूगढ़ थाने में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भमैड़ा निवासी नबी मोहम्मद ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके रिश्तेदार बुलंदशहर निवासी मौसम, सुहैल, गुलशेर हैं। उन्होंने अपने परिचित मुजफ्फरनगर निवासी स‌द्दाम से कतर में ड्राइवर की नौकरी के लिए बात की। पीड़ित द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ उनके दोनों दोस्तों को भी भेजने के लिए कहा। सद्दाम ने एक आदमी के एक लाख रुपये खर्चा बताया। कहा कि दो माह के अंदर आपके इन रिश्तेदारों की वह कतर में भेज दूंगा। सद्दाम ने अपने भाई नाजिम को उसके पास 15 मई 2024 को गांव भमैड़ा भेजा। नाजिम ने कहा कि 40000 रुपये लड़के के हिसाब से जमा करा दें। पीड़ित ने नाजिम को दो लाख रुपये दे दिए। इसके बाद कई बार में नकद और ऑनलाइन पैसे दिए। आरोप है कि सद्दाम ने पीड़ित को मौसम, गुलशेर, शाहरुख खान, समीर, सुहैल का वीजा दिया था जो कंपनी का न होकर टूरिस्ट वीजा था। सभी को घूमने के लिए बतौर टिकट भी करा दिया। जब उसने स‌द्दाम से इसका विरोध किया तो उसने टिकट कैंसिल कराकर पीड़ित को धमकी दी। एसपी के आदेश पर बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें