Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFraud Case 5 2 Lakh INR Embezzled in Qatar Job Scam

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.20 लाख रुपये हड़पे

Hapur News - कतर में नौकरी लगवाने के नाम पर बाबूगढ़ के नबी मोहम्मद से 5.20 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी सद्दाम ने रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए। जब पीड़ित ने धोखाधड़ी का विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 12 Sep 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on

कतर में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.20 लाख रुपये हड़पने के आरोप में बाबूगढ़ थाने में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भमैड़ा निवासी नबी मोहम्मद ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके रिश्तेदार बुलंदशहर निवासी मौसम, सुहैल , गुलशेर हैं। उन्होंने अपने परिचित मदीना कालोनी पेठा फैक्टरी वाली गली थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फर नगर निवासी स‌द्दाम से कतर में ड्राईवर की नौकरी के लिए बात की । स‌द्दाम को वह काफी समय से जानता है व स‌द्दाम के घर भी कई बार गया है । आरोपी स‌द्दाम पर उसे विश्वास था अपने रिश्तेदारों के साथ साथ शाहरुख और मौसम ने अपने दो दोस्त ग्राम जलपुरा थाना बिसरख जिला गौतमबुद्ध नगर निवासी सुहैल व अलीगढ़ निवासी समीर को भी उससे विदेश भेजने के लिये कहा। पीड़ित द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ उनके दोनो दोस्तो को भी भेजने के लिए सद्दाम ने एक आदमी के एक लाख रुपये खर्चा बताया और कहा कि दो माह के अंदर आपके इन रिश्तेदारों की वह कतर में ड्राईवरी में भेज दूँगा । सद्दाम ने अपने भाई नाजिम को उसके पास 15 मई 2024 को गांव भमैड़ा भेजा। नाजिम ने कहा कि 40000 रुपये लड़के के हिसाब से पैसे जमा करा दे और भाई से फोन पर बात कर लें । पीड़ित ने नाजिम को दो लाख रुपये दे दिए। इसके बाद कई बार में नगद और आॅन लाइन पैसे दिए।

सद्दाम द्वारा पीड़ित को मौसम , गुलशेर, शाहरुख खान , समीर व सुहैल का वीजा दिया था। जो कंपनी के न होकर के धोखाधडी कर टूरिस्ट वीजा था । सभी लड़कों के घूमने के बतौर टिकट भी करा दियए। जब उसने स‌द्दाम से इसका विरोध किया तो आरोपी सद्दाम ने ने उपरोक्त हवाई टिकट कैंसिल कराकर पीड़ित को धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि सद्दाम कतर में मौके पर नौकरी कर रहा है व अपने भाई नाजिम व पत्नि को भोले भाले लोगो को ठगने के लिये आकृषित करते हुए 5.20 लाख रुपये नौकरी के नाम पर हड़प लिए।

एसपी के आदेश पर बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें