Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Fraud Allegations Villager Claims Fake Land Deal in Chamari

जमीन पर फर्जी बैनामा कराने की डीएम से शिकायत

शिकायती पत्र देकर उक्त भूमि को वापस दिलाने की उठाई मांग हापुड़, सवांददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी निवासी ए

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 11:56 PM
share Share

नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर धोखाधड़ी कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

शिकायतकर्ता निजामुद्दीन ने शिकायती पत्र में कहा कि गांव चमरी में उसकी 240 मीटर भूमि है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जालसाजी कर उक्त भूमि का बैनामा करा लिया है। इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि इसी तरह फर्जी बैनामा कराकर दूसरे को बेच देते है। पीड़ित का आरोप है कि इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें