Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFour Injured in Road Accidents in Dehat and Babugarh Legal Action Demanded

अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित चार लोग हुए घायल

Hapur News - - घायल के परिजनों ने वाहन चालकों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा कराया मुकदमा हापुड़, संवाददाता। देहात और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में एक महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 27 Dec 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

देहात और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के परिजनों ने वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। गांव लालपुर निवासी घनश्याम सिंह एडवाेकेट ने बताया कि 24 दिसंबर की दोपहर को उनका पुत्र सिद्धांत अपनी मौसी कविता और उनके पुत्र हरमन के साथ गांव से हापुड़ बाइक को ठीक कराने के लिए आए थे। जब बाइक सवार ततारपुर बाइपास स्थित गुरूकुल के पास पहुंचे तो एक ट्रक गलत दिशा से तेज रफ्तार में आया और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जिला बुलंदशहर के थाना बीबीनगर के गांव भिरावटी निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उनका पुत्र संदीप कुमार 23 दिसंबर को अपने परिचत की बाइक से गाजियाबाद से वास अपने गांव लौट रहा था। जब उनका पुत्र बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भडंगपुर के सामने पहुंचा तो बीबीनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद कार सवार मौके पर वाहन छोड़कर फश्रार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के पिता ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही घटनाओं का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहनों के नंबरों के आधार पर चालकों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें