Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFour Arrested in Timber Theft Gang Seized Wood Worth 12 Lakhs

पेड़ काटने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार

Hapur News - सिंभावली थाना पुलिस ने सागौन और अन्य कीमती पेड़ों की चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से लगभग 12 लाख रुपये की चोरी की गई लकड़ी, एक तमंचा और अन्य सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 20 March 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ काटने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार

सिंभावली थाना पुलिस ने सागौन व अन्य कीमती पेड़ों को काटकर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों के कब्जे से पुलिस ने सागौन की करीब 12 लाख रुपये की चोरी की गई लकड़ी, 4050 रुपये, तमंचा, वारदात में प्रयुक्त टाटा पिकअप और दो आरी मय ब्लेड के बरामद की है। गिरोह के सदस्य गढ़मुक्तेश्वर बाबूगढ़ और सिंभावली क्षेत्र में सक्रिय थे। आरोपियों ने इन थाना क्षेत्रों में तीन वारदातों को अंजाम दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि नवादा नहर की पटरी के पास से सागौन के पेड़ काटकर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ कर उसमें सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने सागौन की चोरी की गई करीब 12 लाख रुपये कीलकड़ी, 4050 रुपये, तमंचा, वारदात में प्रयुक्त टाटा पिकअप और दो आरी मय ब्लेड के बरामद की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम गंन्गू नगला थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर निवासी शकील, ग्राम अशगरीपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर निवासी रहीस, ग्राम पूरनपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर निवासी नाजिम, ग्राम मौहल्ला रवापुरी साहनपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर निवासी माजिद है।

दिन में रैकी कर रात में काटते थे पेड़

पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोग दिन में सागौन या अन्य महंगे पेड़ों की सुनसान इलाकों में तलाश करते थे और रात में पेड़़ों को काटकर छोटे छोटे टुकड़े कर लते थे। अगर लकड़ी ले जाने का रात में मौका नहीं लगता था तो उन्हें आसपास में छुपा देते थे और मौके लगते ही लकड़ी लेकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने नवंबर 2024 में ग्राम कनिया कल्याणपुर, फरवरी 2025 में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र और सिंभावली क्षेत्र में पेड़ काटने की वारदात को अंजाम दिया था। लकड़ी को लेकर वह बिजनौर जाते थे और वहां किसी व्यापारी को बेच देते थे।

शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ जनपद हापुड़ व बिजनौर में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें