Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Food Safety Administration Conducts Raids Destroys Substandard Sweets in Babugarh

खराब गुणवत्ता की दस किलो बालूशाही कराई नष्ट

विभाग की टीम ने रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर मारे छापे फोटो संख्या-69 हापुड़, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने मुख्

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 16 Aug 2024 11:52 PM
share Share

खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी के नेतृत्व में बाबूगढ़ कस्बे में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान दस किलो बालूशाई खराब गुणवत्ता की पाई गई, जिसे टीम ने तत्काल ही नष्ट करा दिया। वहीं विभाग की कार्यवाही से मिष्ठान दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी की टीम ने बाबूगढ़ कस्बा स्थित मिठाई की दुकानों पर छापा मारा। यहां गोयल स्वीट से बूंदी का नमूना, गुप्ता स्वीट्स से बेसन के लड्डू का नमूना, चमन ट्रेडर्स से बेसन का नमूना,गर्ग डेयरी से दूध का नमूना लिया गया। वहीं दस किलों बालूशाही खराब गुणवत्ता गुणवत्ता की पाई गई, जिसे टीम ने तुरंत ही मौके पर नष्ट करा दिया।

वीके राठी ने बताया कि सभी एकत्रित नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है, जांच के नमूने आने पर आगामी विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंक श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहरिश सादात, खाद्य अधिकारी सोवेन्द्र सिंह पंघाल उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें