सुबह में आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस शाम को पहुंची
Hapur News - कोहरे के कारण नहीं सुधर रहा ट्रेनों का संचालनविहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रही हापुड़ संवाददाता। कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो
कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसके असर ट्रेनों के संचालन पर तेजी से पड़ रहा है। सुबह आनं वाली नौचंदी एक्सप्रेस 12.11 घंटे देरी से शाम को यहां पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 46 मिनट, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 5.23 घंटे, बापूधाम मोतीहारी से आनंद विहार जाने वाली चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 1.28 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 12.11 घंटे, सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3.20 घंटे, लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 1.27 घंटे, फाफा मऊ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन जाने वाली दिल्ली स्पेशल फाफा महाकुंभ मेला स्पेशन 1.55 घंटे देरी से यहां पहुंची। वहीं गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने वाली गाजियाबाद मुराबाद मैमू और आनंद विहार टर्मिनल साप्तिहक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही।
वहीं ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री ट्रेनों को लेकर काफी परेशान थे। यात्रियों का कहना था कि ट्रेनों के देरी से आने के कारण वह समय से अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण दिक्कत आ रही है। प्रयास है कि यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।