Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Fog Delays Train Operations in Northern India During Winter Season

धुंध की चादर को नहीं भेद पा रही फॉग डिवाइस

रेलवे ने कोहरे के मौसम में समयबद्ध संचालन के लिए फॉग सेफ डिवाइस लगाई है, लेकिन घने कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। शनिवार को कई ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देर से आईं। यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 02:02 PM
share Share

रेलवे ने कोहरे के सीजन में समयबद्ध संचालन के लिए ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाई हुई है। इसके बावजूद घने कोहरे का सीजन शुरू होने से पहले ही ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। ट्रेनें घंटों प्लेटफार्म पर यात्रियों को इंतजार करा रही हैं। शनिवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। रेलवे के कैलेंडर की बात की जाए तो कोहरे का सीजन दिसंबर से फरवरी के अंत तक होगा है। कोहरा का ज्यादा प्रकोप उत्तर भारत में रहता है। इस वर्ष नवंबर के दूसरे सप्ताह से ही धुंध और कोहरे की मार शुरू हो गई। इसके साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी भी परेशान करने लगी है।

शनिवारक को प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली 14241 नौचंदी एक्सप्रेस 2.51 घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली 04335 मुरादाबाद गाजियाबाद मेमू विशेष 2 घंटे, बनारस से नईदिल्ली जाने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 5.52 घंटे, लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाने वाली 15909 अवध असम एक्सप्रेस 23 मिनट, आनंद विहार टर्मिनल से मालदा जाने वाली 13429 आनंद विहार टर्मिनल साप्तिहक ट्रेन 40 मिनट देरी से पहुंची। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों भी देरी से पहुंची हैं।

ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। कई यात्री तो ट्रेन के अधिक देरी से आने के कारण सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। मरम्मत कार्य और कोहरे के कारण दिक्कत आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें