रॉफ्टिंग टीम की यात्रा प्रेरणा पुंज के समान-डीएम
यात्राम के बाद यात्रा रवाना हुई -डीएम समेत कई अधिकारियों ने की पुष्पवर्षा -गंगोत्री से गंगा सागर को जा रही है यात्रा फोटो नंबर 203 ब्रजघाट, संवाददाता।
गंगानगरी में रात्रि विश्राम के बाद गंगा सागर को रवाना हुई एससबी और नमामि गंगे की रॉफ्टिंग यात्रा को झंडी दिखाकर डीएम ने यात्रा का जमकर गुणगान किया। गंगोत्री धाम से पश्चिमी बंगाल के गंगा सागर को जा रही सीमा सुरक्षा बल और नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में 2525 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली जा रही है, जिसने शुक्रवार को पौधारोपण और महिला सशक्तिकरण समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेकर ब्रजघाट गंगानगरी में रात्रि विश्राम किया था। राफ्टिंग टीम के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में भाग लेकर डीएम प्रेरणा शर्मा ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि पवित्र कार्तिक माह में यह यात्रा यहां आई है। जिससे जनपद का वातावरण भी गंगामई हो गया है। संचालन बीएसएफ के निरीक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में यूपीएस बहादुरगढ़ एवं नेह नीड़ के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। खेलो इंडिया खेलो और महाभारत काल के सांकेतिक वर्णन समेत योग प्रदर्शन के माध्यम से यह यात्रा आगे रवाना हुई। बीएसएफ के सेकंड कमांडेंट रघुवीर भूपति ने जिला प्रशासन, वन विभाग और पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग का आभार जताया। इससे पहले सीडीओ हिमांशु गौतम ने महिला रॉफ्टर्स की टीम लीडर प्रिया मीणा के साथ सभी का परिचय करते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि गोमुख से गंगासागर तक की इस यात्रा की सफलता की कामना के साथ ही हर कोई लघु भारत के दर्शन कर रहा है। डीएम प्रेरणा शर्मा, सीडीओ हिमांशु गौतम, एसडीएम साक्षी शर्मा, वन रेंजर करन सिंह, स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज, लोक भारती के क्षेत्रीय सहसंयोजक एवं पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने पुष्प वर्षा कर टीम को रवानगी दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, गंगा सेवक मूलचंद आर्य, अशोक पुंडीर, राजेंद्र कुमार, दिनेश तोमर, रोज मिंज, प्रदीप कुमार समेत काफी संख्या में समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।