कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ए और सर्विलांस की संयुक्त टीम गाड़ी का शीशा तोड़कर रुपये चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके...
पिलखुवा। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ए और सर्विलांस की संयुक्त टीम गाड़ी का शीशा तोड़कर रुपये चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किए गए एक लाख 25हजार की नगदी व घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद की है। सीओ डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि अपराधो की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली पुलिस,जनपदीय टीम ए व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने कोतवाली में दर्ज एक मामले अनावरण करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़कर रुपये चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्य सतेन्द्र निवासी ग्राम पूठाहुसैनपुर पिलखुवा,शाहरूख उर्फ मयूर निवासी शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात साहरनपुर हाल पता रेलवे रोड राम गंज थाना हापुड नगर, आसिफ निवासी रेलवे रोड गंज हापुड़, प्रमोद निवासी जाटव मोहल्ला थाना मसूरी गाजियाबाद,चंद्रवीर यादव निवासी लांगी नगला थाना दादो जिला अलीगढ़ हाल पता न्यू साकेत नौरंगपुरी पिलखुवा है। जिनसे कोतवाली में दर्ज एक मामले के एक लाख 25हजार की नगदी व घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद की गई है। जिन्हे उपनिरीक्षक रामसमझ राणा,स्वाट टीम ए प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,सर्विलांस सैल प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह रावत, हैड का.विष्णु प्रताप सर्विलांस सैल ने गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि आरोपियों द्वारा हाईवे पर चलने वाले माल वाहक वाहनों के झूठी एक्सीडेंट की सूचना बताकर रोक लेना तथा गिरोह के कुछ सदस्यों के द्वारा चालाक एक्सीडेंट वाले झूठे से थाने पर ले जाना तथा शेष गिरोह के सदस्यों के द्वारा खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमें से रुपये ,मंहगा सामान आदि चोरी लेते है। सभी आरोपियों को जेल भेज गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।