कोरोना के पांच मामले मिलने से सनसनी-
नगर और देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के पांच मामले मिले तो सनसनी फैल गई। नगर में मजिस्ट्रेट ने सख्ती दिखाते हुए संक्रमित मिले केस वाले माहल्ले की बैरिकैडिंग कराकर आवाजाही पर रोक लगा दी। साथ ही...
नगर और देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के पांच मामले मिले तो सनसनी फैल गई। नगर में मजिस्ट्रेट ने सख्ती दिखाते हुए संक्रमित मिले केस वाले माहल्ले की बैरिकैडिंग कराकर आवाजाही पर रोक लगा दी। साथ ही मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका टीम ने सफाई के साथ सैनिटाईज कराया।
अनलॉक 4 में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। बाजार व दुकानों पर सामान्य रूप से भीड़ दिखाई दे रही है। नगर के मोहल्ला राजीव नगर, नहर कालोनी, मदरसा में कोरोना पॉजिटिव के मामले मिलने पर मजिस्ट्रेट डॉ. जगतसिंह, नगर पालिका के मुन्ना लाल, अमित कुमार की टीम के साथ पहुंचे तथा राजीव नगर में बैरिकैडिंग खोलने पर नाराजगी जताते हुए लोगों से घरों में रहने तथा मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका टीम ने सफाई के साथ गली में सैनिटाईज कराया गया। क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर रूस्तम पुर तथा शाकरपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मामले मिले है। एसडीएम विजयवर्धन तोमर ने कहा कि अनलॉक 4 में कोरोना बचाव के लिए सभी एहतियादी बरतें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।