फिशिंग कैट को समझा तेंदूए का बच्चा, दहशत
Hapur News - फोटो न0 53- सिम्भावली में फिशिंग कैट को पकड़ती टीम तथा मौजूद लोग। फिशिंग कैट को समझा तेंदूए बच्चा,...
सिम्भावली फरीदपुर गांव में सुबह तेंदुए के बच्चे की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार एक फिशिंग कैट घायल अवस्था में रोड़ी बदरपुर की दुकान के पास पहुंच गई। इस बीच लोगों ने उसको तेंदुए का बच्चा समझ चारों तरफ से घेर लिया तथा वन विभाग को सूचना दी। तेंदुए के बच्चे की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची टीम ने भी उसको तेंदुए का बच्चा समझ दबोच लिया। लेकिन जांच के बाद वह फिशिंग कैट निकली। वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़ा गया जानवर फिशिंग कैट है जो बिल्ली प्रजाति की होती है। फिलहाल टीम ने उसको पकड़ कर सेंचुरी क्षेत्र में छोड़ दिया है। े
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।