Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFiring Incident Over Land Dispute in Hasanpur Village Police Action Taken

युवक पर फायरिंग कर परिजन से की मारपीट

Hapur News - न्यायालय के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा दर्ज हुआ मुकदमा हाफिजपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर थाना क्षे

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
युवक पर फायरिंग कर परिजन से की मारपीट

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में खेत की जमीन के विवाद में कुछ लोगों ने खेत पर काम कर रहे युवक पर फायरिंग कर दी। जिसमें युवक बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं आरोपियों लाठी डंडों, सरियों व तमंचे की बट से युवक व उसके माता पिता पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव हसनपुर निवासी गजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई राजेंद्र, कृष्ण और भतीजा सोनू व पुष्पेंद्र झगड़ालू किस्म के व्यक्ति हैं। आरोपी आए दिन खेत की जमीन के विवाद में उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट करते रहते हैं। 19 जनवरी की सुबह लगभग सात बजे वह अपनी पत्नी जयवती व पुत्र भूपेंद्र के साथ खेत पर गन्ने की छुलाई करने गए थे। इसी बीच आरोपी अपने हाथों में लाठी डंडें, सरिया व तमंचा लेकर उनके खेत पर पहुंचे। आरोपी पुष्पेंद्र ने गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से उनके पुत्र भूपेंद्र पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनका पुत्र बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने लाठी डंडों, सरियों व तमंचे की बट से पीड़ित , उसकी पत्नी व पुत्र पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। हमले में वह तीनों घायल हो गए। इसके बाद उनके पुत्र ने डायल 112 को सूचना दी तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को मेडिकल कराकर अपने पास रख लिया, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 20 जनवरी को को उन्होंने घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। विवश होकर वह न्यायालय की शरण में पहुंचे थे।

थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष पुंडीर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें