लाठी डंडों से हमला कर युवक के पैर की हड्डी तोड़ी
Hapur News - लाठी डंडों से हमला कर युवक के पैर की हड्डी तोड़ीलाठी डंडों से हमला कर युवक के पैर की हड्डी तोड़ीलाठी डंडों से हमला कर युवक के पैर की हड्डी तोड़ी
थाना धौलाना क्षेत्र के गांव लालपुर में खेत पर काम कर रहे युवक पर तीन आरोपियों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। चाचा की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज मुकदमें में गांव लालपुर निवासी इस्लाम ने बताया कि 27 नवंबर की रात को भतीजा मुशरफ पुत्र असलम अपने खेत पर ट्यूबवेल का पानी चला रहा था। गांव शौलाना निवासी विवेक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ बाइक से सवार होकर खेत पर पहुंचकर भतीजे मुशरफ से गाली गलौज करने लगा था। विरोध करने पर भतीजे को जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। भतीजे को खेत पर अधमरी हालात में छोड़ कर तीनों आरोपी फरार हो गए। दूसरे खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर घायलवस्था में भतीजे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं भतीजे के पैर की हड्डी टूट गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी बदमाश किस्म के है। जिनके कारण पीड़ित का परिवार डरा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि विवेक सहित तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।