Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Registration Initiative Under Government Directive for Enhanced Benefits

जिले में 97143 किसानों की बनेगी फार्मर रजिस्ट्री

Hapur News - - कृषि, गन्ना, राजस्व, पंचायत विभाग के कर्मचारी शिविर लगाकर कर रहे कामकाम हापुड़, संवाददाता। शासन के निर्देश पर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 31 Dec 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on

शासन के निर्देश पर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा रही है। कृषि, गन्ना, राजस्व, पंचायत विभाग के कर्मचारी अभियान चलाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री काे तैयार करेंगे।

उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 97143 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जानी है। जिले में कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री जन सेवा केंद्र, सेल्फ, सहायक एप एवं कैंप के माध्यम से तैयार कराने का काम किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों को फसली ऋण, फसल बीमा क्षतिपूर्ति आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके साथ ही फार्मर रजिस्ट्री बनने से किसानों को विभिन्न कार्यक्रमों में बार-बार भौतिक सत्यापन से मुक्ति सहित अन्य लाभ भी मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य की गई है। किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री न बनवाये जाने से होने वाली हानि के तहत किसानों को मिलने वाली 19वीं किश्त का भी लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं कराई है, वह जन सेवा केंद्र के साथ-साथ विभिन्न विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगाए जा रहे शिविर में पहुंचकर इसे बनवा लें।

--------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें