भाकियू ने किसान समस्या दूर न होने पर नाराजगी जताई
किसानों ने डीएपी की किल्लत और फसलों की समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। गढ़ क्षेत्र के लोदीपुर सोभन में किसान पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने...
किसानों की समस्याओं के साथ ही डीएपी की किल्लत दूर न होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी। गढ़ क्षेत्र के गांव लोदीपुर सोभन में भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर के आवास पर रविवार को किसान पंचायत का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं के साथ ही जनपद में डीएपी किल्लत दूर न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि डीएपी किल्लत दूर न होने से गेहूं समेत अन्य फसलों की बुआई लगातार पछेती होने से किसानों को खूब दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.मनोज अधाना ने पिछले साल के बकाया गन्ना मूल्य की ब्याज समेत अदायगी कराने के साथ ही तेजी से बढ़ रही मंहगाई के अनुरूप रेट में बढ़ोतरी कराने की मांग उठाई। मेरठ के किसान नेता पवन गुर्जर को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव चेयरमैन कृष्णवीर गब्बर, युवा प्रदेश अध्यक्ष नितेश पंडित, हापुड़ जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान, संदीप चौधरी गाजियाबाद, वीरपाल सिंह अमरोहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जावेद अली समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।