Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Farmers Protest Over Connection Issues Bhakiyu Plans Indefinite Sit-in

ऊर्जा निगम मनमानी कर उड़ा रहा नियमों की धज्जी, किसान को टरकाया

मनमानीदूरी अधिक बताकर किसान को टरकाने और ओयो होटल को कनेक्शन दिए जाने पर भडक़े भाकियू कार्यकर्ताओं ने डिवीजन दफ्तर का घेराव कर अधिकारी कर्मचारियों को ब

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 5 Nov 2024 10:47 PM
share Share

दूरी अधिक बताकर किसान को टरकाने और ओयो होटल को कनेक्शन दिए जाने पर भडक़े भाकियू कार्यकर्ताओं ने डिवीजन दफ्तर का घेराव कर अधिकारी कर्मचारियों को बंधक बनाकर धरने पर बैठने की चेतावनी दी। गढ़ चौपला स्थित कैंप कार्यालय में मंगलवार को भाकियू टिकैत की इमरजेंसी पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक संयोजक हाजी नासिर अली और संचालन जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद जूनियर ने किया। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि ब्लॉक धौलाना में किसानों से जुड़ीं समस्यों के विरोध में आज से धौलाना तहसील में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा, जो समस्याओं का निस्तारण होने तक निरंतर जारी रहेगा। धौलाना ब्लॉक अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि सरकारी चकरोड पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, परंतु पुलिस सुनवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मकान की दूरी अधिक बताकर किसान को टरकाते हुए ऊर्जा निगम ने जेब गरम होने पर नियमों को ताक पर रखकर ओयो होटल को कनेक्शन दे दिया है। मंडल संगठन मंत्री महिपाल गुजराल, महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सरिता देवी, महिला जिला उपाध्यक्ष शोभा देवी, महिला जिला सचिव राजबीरी देवी, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी, इंतजार अली, बाबूगढ़ नगराध्यक्ष शेखर चौधरी, तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, धौलाना तहसील अध्यक्ष रविंद्र कुमार, जिला महासचिव सुंदर गुर्जर, डॉ. मतलूब, नौशाद अल्वी, बिल्लू त्यागी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

--राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आएंगे मेले में

भाकियू जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 13 नवंबर को गढ़ गंगा मेला स्थल पर पहुंचेंगे, जो मेले में भ्रमण करने के उपरांत कैंप कार्यालय में आयोजित महापंचायत में किसानों की समस्याओं से रूबरू होकर विभिन्न मुद्दों को उठाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें