टोल टैक्स मांगने पर भाकियू भडक़ी, दिया धरना
Hapur News - हंगामा ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤
टोल मांगने से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ता द्वारा हंगामा करते हुए सूचना देकर अमरोहा से कार्यकर्ताओं को बुला लिया। जिनके द्वारा धरना दिए जाने पर काफी देर तक वाहनों से वसूली नहीं हो पाई, जिसको लेकर टोल प्रबंधन ने संबंधित कार्यकर्ता के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जनपद अमरोहा से जुड़ा भाकियू टिकैत का कार्यकर्ता योगेंद्र मंगलवार की दोपहर को अपनी कार से दिल्ली की तरफ जा रहा था। ब्रजघाट टोल पर पहुंचने पर टोल कर्मी ने बैरियर उठाने से पहले टोल टैक्स की मांग कर दी। जिस पर भाकियू कार्यकर्ता अपना कार्ड दिखाने लगा मगर टोल कर्मी ने उक्त कार्ड से टोल फ्री न होने की बात कह दी। इसी बात से नाराज होकर भाकियू कार्यकर्ता की टोल कर्मी से नोकझोंक हो गई। जिससे नाराज होकर भाकियू कार्यकर्ता ने सूचना देकर जनपद अमरोहा से संगठन से जुड़े दर्जनों नेताओं को मौके पर बुला लिया। पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह के साथ आए देशराज सिंह, दीपक, राजपाल सिंह, सोनू यादव, अमरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, मोहित बेनीवाल, राहुल सिंह, नरेंद्र सिंह टोल कर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर नारेबाजी करते हुए टोल की एक लेन में धरना देकर विरोध जताने लगे। जिससे इस दौरान कुछ देर के लिए वाहनों से वसूली बंद होने पर टोल पूरी तरह फ्री हो गया। इस संबंध में सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नीरज कुमार आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने जैसे तैसे कड़ी मशक्कत करते हुए टोल की एक लेन में धरना देकर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कर लिया। भाकियू नेताओं ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि संगठन के किसी भी कार्यकर्ता द्वारा टोल फ्री कराने की बजाए टोल अधिकारियों ने स्वयं ही टोल को फ्री कर दिया था।
-टोल अधिकारी ने भाकियू कार्यकर्ता के खिलाफ तहरीर दी
ब्रजघाट टोल प्रबंधक दिनेश बेनीवाल ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें अमरोहा के भाकियू कार्यकर्ता योगेंद्र पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए टैक्स मांगे जाने पर दिल्ली की तरफ जाने वाली टोल की साइड को फ्री कराने का आरोप लगाया गया है। तहरीर में उल्लेख किया है कि भारत सरकार ने कैग की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर अवैध रूप से दी जाने वाली टोल छूट पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसका पालन करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। टोल प्रबंधक का यह भी कहना है कि खुद को भाकियू कार्यकर्ता बताने वाला योगेंद्र सिंह कोका कोला कंपनी में नौकरी करता है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर पर जांच कराकर उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।