मनमानी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता धरने पर बैठे
Hapur News - - गंगा एक्सप्रेस वे मैं भराव को मिट्टी उठाने में धांधली का लगा रहे आरोप मनमानी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता धरने पर बैठे
गंगा एक्सप्रेसवे में भराव को उठाई जा रही मिट्टी मैं नियमों को ताक पर रखकर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरने पर बैठे। सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीरनगर और राजपुर मंडिया के तालाब से गंगा एक्सप्रेस में भराव के लिए मिट्टी उठाई जा रही है। जिसमें मनमानी होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को मिट्टी भराव का कार्य रोकते हुए जमकर हंगामा किया था। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार वेद प्रकाश सोनी ने मानक के अनुसार ही मिट्टी उठाई जाने का भरोसा देखकर ग्रामीणों को शांत कर लिया था। परंतु दूसरे दिन ही शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए थे, जो लगातार तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक प्रधान ने कहा कि मानक के अनुसार ही तालाब में मिट्टी की खुदाई कराई जाए और इससे पहले तालाब की मेंडबंदी करते हुए उसके चारों तरफ आवागमन के लिए 16 फीट चौड़ा रास्ता दिलाया जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक उक्त सभी मांग पूरी नहीं होगी तब तक ग्रामीणों के साथ चल रहा धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि मानक के अनुसार 7 फीट की बजाय 25 फीट तक गहराई में मिट्टी उठाई जाने से भविष्य में कोई भी गंभीर घटना हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके अलावा भी तालाब की साढे चार एकड़ भूमि की बजाय मनमाने ढंग में 10 एकड़ भूमि में मिट्टी उठाई जा रही है। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि इस संबंध में तहसील स्तरीय टीम से जांच पड़ताल कराई जा रही है, जिसके आधार पर जनहित में बहुत जल्द अग्रिम कार्यवाही कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।