टोल प्लाजा के विरोध में भाकियू ने भरी हुंकार
-गन्ना भुगतान की अदायगी न होने पर कड़ी नाराजगी जताईनाराजगी जताई -छुट्टा पशुओं पर प्रभावी ढंग में नकेल कसने की मांग उठाई फोटो नंबर 217 गढ़मुक्तेश्वर, स
गढ़ से ब्रजघाट आने जाने के दौरान टोल टैक्स वसूले जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना भुगतान की अदायगी और छुट्टा पशुओं की रोकथाम न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। गढ़ क्षेत्र के गांव लोदीपुर सोबन में भाकियू श्रमिक जनशक्ति की पंचायत का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय महामंत्री कर्मवीर देव प्रधान ने कहा कि आगामी सीजन को लेकर चल रहीं तैयारियों के बाद भी अभी तक पिछले साल के गन्ने का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे किसानों को जरूरतपूर्ति के लिए ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्कूल कॉलेजों की फीस अदा न होने पर बच्चों को लगातार अपमानित करते हुए नाम काटने की धमकी भी दी जा रही हैं। प्रदेश महामंत्री शिवकुमार गिरि ने कहा कि गाढ़ी कमाई और कड़ी मेहनत मशक्कत से उगाई हुईं फसलों में छुट्टा पशु जमकर नुकसान कर रहे हैं। गढ़ नगर पालिका से जुड़ी ब्रजघाट गंगानगरी में आने जाने के दौरान स्थानीय लोगों से टोल टैक्स की वसूली किया जाना सीधे तौर पर आर्थिक शोषण है, परंतु इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा इस गंभीर समस्या की तरफ कोई तवज्जोह दिया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर संबंधित जन समस्याओं से जल्द ही प्रभावी ढंग में मुक्ति नहीं दिलाई गई तो विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में योगेंद्र चौधरी, कुलदीप भाटी, अनुज नागर, कुलदीप खासपुर, बागपत जिलाध्यक्ष दीपक गिरि, भारत गोस्वामी, इशरत जहां, मुन्नी बेगम, आकाश सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।