गन्ना पर्ची पर मूल्य अंकित न होने पर भड़की भाकियू
Hapur News - , संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन(प्रधान) ने गन्ना पर्ची पर मूल्य अंकित न होने के विरोध में जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्र
भारतीय किसान यूनियन(प्रधान) ने गन्ना पर्ची पर मूल्य अंकित न होने के विरोध में जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपकर किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की।
मेरठ मंडल अध्यक्ष आजाद ठाकुर ने बताया कि गन्ना पैराई का सत्र शुरू हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके है, लेकिन अभी तक गन्ना पर्ची पर गन्ना मूल्य अंकित नहीं किया गया है। जिससे किसानों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में नलकूप के जमा बिलों में घोटाला किया गया। लेकिन अभी तक जमा बिलों का निस्तारण नहीं हो सका है, इसलिए विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने आवारा पशुओं, रबी की फसलों पर एमएसपी कानून, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जर्जर लाइनों को बदलने आदि की मांग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।