भाकियू के धरना स्थल पर 21 जनवरी को होगी वार्ता
Hapur News - आंदोलन1 जनवरी को होगी धरना स्थल पर वार्ता फोटो नंबर 208 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। भाकियू के धरने में शामिल हुए दर्जनों किसानों ने घरोनी में घोटाला होन
भाकियू के धरने में शामिल हुए दर्जनों किसानों ने घरोनी में घोटाला होने का दुखड़ा सुनाते हुए तहसील कर्मियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। गन्ना भुगतान की अदायगी, भ्रष्टाचार पर अंकुश समेत किसानों से जुड़ीं अन्य समस्याओं का निस्तारण न होने के विरोध में तहसील मुख्यालय पर चल रहा भाकियू टिकैत का बेमियादी धरना रविवार को नवें दिन भी जारी रहा। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए दर्जनों किसानों ने धरने में शामिल होकर घरोनी खतौनी तैयार किए जाने में तहसील कर्मियों द्वारा खुली मनमानी और घपलेबाजी करने का आरोप लगाया। धरना स्थल पर इंसाफ अली की अध्यक्षता और मुकीम चौधरी के संचालन में पंचायत हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धरना स्थल पर एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, सीओ, खनन अधिकारी, कृषि अधिकारी, गन्ना विभाग, एक्सईएन बिजली, सिंभावली चीनी मिल के कंट्रोलर समेत कई सरकारी विभागों से जुड़े अधिकारियों के साथ जो वार्ता 20 जनवरी को होनी थी, उसे स्थगित करते हुए अब 21 जनवरी को वार्ता की जाएगी। इससे पहले मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी, युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान, फैजान प्रधान ने संगठन में शामिल होने वालों को महात्मा टिकैत का चित्र भेंटकर स्वागत किया।
धरना स्थल पर राजकुमार त्यागी, लोकेश, बबलू, आशु, समिया खां, अनुज यादव, नितिन ठेकेदार, दीपक यादव, रईस प्रधान, अनुज, मनोज कुमार, पंकज त्यागी, सुनील चौहान, कपिल त्यागी, चेतन त्यागी, नौशाद, गौरव त्यागी, अंकित चौहान, ब्रह्मपाल प्रधान, सुनील भड़ाना, उमेश चौहान, विकास चौहान, संजय जाटव, सुभाष चौहान, संदीप समेत सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।