Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Farmers Protest Against BJP MP Kangana Ranaut s Remarks Demand Apology and Termination of Membership

किसान आंदोलन पर अशोभनीय टिप्पणी पर फूटा किसान सेना का गुस्सा

किसान सेना (अ) ने कंगना रनौत की किसान आंदोलन पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर माफी मांगने और सदस्यता समाप्त करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 3 Sep 2024 02:37 PM
share Share

भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन पर अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में मंगलवार को किसान सेना (अ) ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कंगना रनौत को किसानों से माफी मांगने और उनकी सदस्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन ने कहा कि भाजपा की सांसद ने किसान आंदोलन पर अशोभनीय टिप्पणी कर किसानों का अपमान करने का काम किया है। इससे देश के किसान के भावना आहात हुई है। इसलिए कंगना रनौत को सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी उनकी सदस्यता को समाप्त कर बर्खास्त करने का काम करे। इसके अलावा किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इस संबंध में किसान सेना ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।

इस मौके पर आजाद वीर चौधरी, दीपिका चुग, अकील आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें