Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Face DAP and Urea Shortage SDM Conducts Surprise Inspection

डीएपी और खाद की किल्लत पर तहसील प्रशासन चेता, एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Hapur News - -एसडीएम ने समिति का किया औचक निरीक्षण दिशा निर्देश दिए फोटो नंबर 201 सिंभावली, संवाददाता। डीएपी और यूरिया की किल्लत से किसानों को हो रही दिक्कत पर एसड

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 3 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

सिंभावली, संवाददाता। डीएपी और यूरिया की किल्लत से किसानों को हो रही दिक्कत पर एसडीएम ने सहकारी समिति का औचक निरीक्षण कर कड़े दिशा निर्देश दिए।

गेहूं समेत अन्य फसलों की बुआई का इन दिनों पीक सीजन चल रहा है, परंतु डीएपी और यूरिया की किल्लत दूर न हो पाने से गेहूं की पछेती बुआई भी लगातार प्रभावित हो रही है। मांग के अनुरूप सप्लाई न आने से सहकारी समितियों पर किसानों की खूब भीड़ जुट रही है, परंतु कई कई घंटों तक लाइन में खड़े होने के बाद भी दर्जनों किसानों को डीएपी और यूरिया के बिना ही घरों को बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। डीएपी और यूरिया की किल्लत के कारण फसलों की बुआई का समय हाथ से निकलने पर किसानों में व्याप्त नाराजगी तेजी से बढ़ती जा रही है। एसडीएम साक्षी शर्मा ने मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर की साधन सहकारी समिति का औचक ढंग में निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों को दी जा रही डीएपी और यूरिया की आपूर्ति के साथ ही स्टॉक रजिस्टर समेत किसानों को मिल रहीं जन सुविधाओं को भी बड़ी बारीकी से परखा गया। एसडीएम ने बताया कि समिति सचिव को कड़ा निर्देश दिया गया है कि किसानों को डीएपी और यूरिया के वितरण में किसी भी प्रकार की ढिलाई अथवा लापरवाही न बरती जाए। स्टॉक समाप्त होने से पहले ही आपूर्ति मंगाना सुनिश्चित कर लिया जाए, ताकि किसानों को कोई दिक्कत के साथ ही उनकी फसलों की बुआई प्रभावित न हो पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें