Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers End Protest After Agreement on Key Demands Ganga Expressway Complaints Highlighted

अधिकांश मांगों पर बनी सहमति, भाकियू ने समाप्त किया धरना

Hapur News - किसानों ने धरना खत्म कर दिया, क्योंकि अधिकारियों के साथ वार्ता में 80% मांगों पर सहमति बनी। किसानों को खेत में 33 ट्रॉली तक मिट्टी भरने की अनुमति मिली। गंगा एक्सप्रेसवे पर किसानों की शिकायतों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 18 Dec 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on

धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों के साथ वार्ता में अधिकांश मांगों पर सहमति बनने के साथ ही किसानों को 33 ट्रॉली से खेत में मिट्टी भराव करने की छूट मिलने पर भाकियू ने तहसील परिसर में चल रहा बेमियादी धरना समाप्त कर दिया। अपनी मांगों को लेकर तहसील का घेराव कर रहे भाकियू कार्यकर्ता दूसरे दिन भी बुधवार को बेमियादी धरने पर बैठे रहे। धरना स्थल पर बाबा त्रिपाठी की अध्यक्षता और युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के संचालन में पंचायत हुई। एसडीएम साक्षी शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, खनन अधिकारी नीलू गौतम, बिजली एक्शन आनंद गौतम, एसडीओ अंकित कुमार, यूपीडा एलएनटी अधिकारी, वन रेंजर करन सिंह, सिंभावली चीनी मिल के जीएम गन्ना विश्वास राज सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी दोपहर बाद धरना स्थल पर पहुंच गए। काफी देर तक चली वार्ता में भाकियू की करीब अस्सी फीसदी मांगों पर सहमति बन गई। जिसके तहत अपने खेत में 33 ट्रॉली तक मिट्टी का भराव करने वाले किसानों पर अब कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाएगा, परंतु इसके लिए जन सेवा केंद्र से परमीशन कराना जरूरी होगा। छह माह पहले जिन किसानों की गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई थी, जिसका मुआवजा पंद्रह दिन में किसानों को मिल जाएगा। सिंभावली शुगर मिल अगर जल्द किसानों का बकाया भुगतान अदा नहीं करता है तो इस बार शराब फैक्ट्री में भी तालाबंदी की जाएगी। हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों का कटान बंद न होने पर डीएफओ का घेराव करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान चौधरी वीरेंद्र सिंह, ठाकुर भवेंद्र सिंह सिसौदिया, संसार चौहान, सुनील चौहान, फैजान प्रधान, ब्रह्मपाल प्रधान, इंसाफ अली, मनोज गुर्जर, रणवीर गुर्जर, विकल गुर्जर, नरेंद्र त्यागी, गजेंद्र त्यागी, मनोज प्रधान, ब्रह्मपाल, प्रधान सर्वेश, निशांत त्यागी, अंकित बाबूजी, बॉबी त्यागी, दिवेश चौहान, आशु त्यागी, नवल खान, जसवंत गिरि, सुमित गुर्जर, गुलजार खां, इमरान त्यागी, कलवा, साजिद, अनुज चौहान समेत सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

--गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ीं शिकायत दूर न होने पर भाकियू ने दी निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी

युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान और मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी ने मेरठ से होकर प्रयागराज को बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहे निर्माण कार्य में किसानों की शिकायतों का निस्तारण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जल्द ही भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचकर शिकायतों की जांच करेगा। अगर किसानों के साथ कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा।

--घरौनी और खतौनी से जुड़ीं गड़बड़ी महज पांच दिन में होंगी दुरुस्त, शपथ पत्र भी नहीं देना पड़ेगा

युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान और मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी ने घरौनी एवं खतौनी में गड़बड़ी के साथ ही लापरवाही होने की शिकायत रखी। जिस पर एसडीएम साक्षी शर्मा और तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने भाकियू नेताओं की शिकायत को वाजिब ठहराया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द अपनी खतौनियों को चैक कर लें, क्योंकि अगर कोई त्रुटि है तो लेखपालों की टीम सभी गांवों पहुंचकर महज पांच दिनों के भीतर समस्या का समाधान करेगी, जिसके लिए शपथ पत्र देने की कोई जरूरत भी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें