Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Encouraged to Register for Government Welfare Schemes

फार्मर रजिस्ट्री के लाभ गिनाकर किसानों को जागरूक किया

Hapur News - किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए जागरूक किया गया है। गढ़ क्षेत्र के गांवों में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जहां अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण न कराने पर किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 28 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री के लाभ गिनाकर किसानों को जागरूक किया

फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए किसानों को जागरूक करते हुए वंचित रहने वालों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से महरूम होने की चेतावनी भी दी गई। गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा और आलमगीरपुर में गुरुवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिनमें एसडीएम साक्षी शर्मा, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, बीडीओ विजय कुमार, नायब तहसीलदार पवन कुमार ने किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के बारे में जागरूक किया। अधिकारियों ने बताया कि सभी किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें, ताकि उन्हें शासन स्तर से से मिलने वाले लाभ से वंचित न होना पड़े। एसडीएम साक्षी शर्मा ने फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ गिनाते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कराना अब पूरी तरह जरूरी हो गया है, जिससे वंचित रहने वालों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि नियमित रूप से मिलती रहेगी। किसान की कृषि भूमि का पूरा विवरण एक ही जगह मिलने पर बिना वजह के विवादों में भी काफी कमी आएगी। रसोई गैस, खाद, बीज और कृषि यंत्रों की सब्सिडी भी आसानी से मिलती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें