Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Demand Service Road Construction on Ganga Expressway in Hapur

गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे हिम्मतपुर में सर्विस रोड बनाने की उठाई मांग

Hapur News - हापुड़ के किसानों ने लखनऊ में अपर मुख्य कार्यापालक से मुलाकात कर गंगा एक्सप्रेस-वे पर गांव हिम्मतपुर से एनएच-09 तक सर्विस रोड बनाने की मांग की। किसान चिंतित हैं कि सर्विस रोड न बनने से 50-60 गांवों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 20 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे हिम्मतपुर में सर्विस रोड बनाने की उठाई मांग

हापुड़। भारतीय किसान युनियन, अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखनऊ में अपर मुख्य कार्यापालक हरि प्रताप शाही से मिला। उन्होंने मेरठ से प्रयागराज जाने वाले निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर गांव हिम्मतपुर से एनएच-09 तक सर्विस रोड बनवाने की मांग की। इस संबंध में किसानों ने ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी धर्मेद्र मलिक ने बताया कि मेरठ से प्रयागराज जाने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर के 29 गांवों से होकर निकल रहा है। लेकिन निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से हापुड़ तक सर्विस रोड बनाई जा रही है, लेकिन गांव हिम्मतपुर में रेलवे लाइन होने के कारण सर्विस रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है। सर्विस रोड न बनने के कारण हापुड़ व मेरठ जनपद के करीब 50 से 60 गांवों के किसानो का आवागमन एनएच-09 पर बाधित हो जायेगा।

क्योंकि जिले के सभी सरकारी विभाग इसी मार्ग पर ही जुड़ते है। जिले की दोनों कृषि मंडी भी इसी मार्ग से जुड़ती है। इस सर्विस रोड के न बनने से औद्योगिकरण भी इस क्षेत्र का नही हो पाएगा एवं भविष्य में सरकारी योजना भी लागू नही हो पाएगी। एनएच-09 पर गंगा एक्सप्रेसवे के साथ साथ कोइ्र अन्य समुचित मार्ग व्यवस्था नही है। उन्होंने अपर मुख्य कार्यापालक हरि प्रताप शाही ने सर्विस रोड बनवाने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा, जिलाध्यक्ष पवन हुण गुर्जर आदि शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें