Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Demand Restart of Modinagar Mill Cutting Due to Economic Loss

मोदी मिल के क्रय केंद्र की मांग को लेकर डीसीओ का घेराव

Hapur News - -किसानों ने मोदीनगर मिल का काटा लगाने की उठाई मांगसदर विधायक और जिला गन्ना अधिकारी को ददायरा गांव के किसानों ने सौंपा ज्ञापन फोटो संख्या- 28 हापुड़,

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 12 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

गांव ददायरा के किसानों ने मोदीनगर मिल का काटा लगवाने की मांग को लेकर गुरूवार को सदर विधायक व जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया। उन्होंने कहा कि मोदीनगर मिल का काटा बंद होने से किसानों को काफी परेशान होना पड़ता है। अगर काटा पुन: चालू नहीं कराया जाता है तो आंदोलन की चेतावनी दी।

किसान धर्मवीर अमीन ने कहा कि मोदीनगर मिल का गांव ददायरा में क्रय केंद्र था। लेकिन मोदी मिल का क्रय केंद्र हटाकर नंगला मल का कर दिया गया है। जिससे किसानों को वक्त के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। उन्होंने विधायक विजयपाल आढ़ती व जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन से मुलाकात कर पुन: मोदी गन्ना मिल का क्रय केंद्र शुरू कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर काटा शुरू नहीं होता है तो किसानों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। इस मौके पर उदयवीर मुखिया, परमजीत बब्लू, यशवीर सिंह, बिरजू, सुंदरपाल, कालू आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें