Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Farmer Threatens Suicide Over Delayed Arrest of Attackers in Babugarh

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्महत्या की चेतावनी

बाबूगढ़ क्षेत्र के एक किसान ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। सोविंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि 15 सितंबर को तीन लोगों ने उसे घायल किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 12:43 AM
share Share

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के किसान ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। पीड़ित ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में गांव छतनौरा के सोविंद्र सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को वह अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी बीच गांव के विनोद, अनेश व लालू ने लाठी डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज तो कर ली गई है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सका है।

घटना के बाद गांव में पीड़ित का मजाक बनाया जा रही है। उसके सामाजिक सम्मान को ठेस पहुंचने से वह आहत है। 24 घंटे में अगर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें