आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्महत्या की चेतावनी
बाबूगढ़ क्षेत्र के एक किसान ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। सोविंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि 15 सितंबर को तीन लोगों ने उसे घायल किया।...
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के किसान ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। पीड़ित ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में गांव छतनौरा के सोविंद्र सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को वह अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी बीच गांव के विनोद, अनेश व लालू ने लाठी डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज तो कर ली गई है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सका है।
घटना के बाद गांव में पीड़ित का मजाक बनाया जा रही है। उसके सामाजिक सम्मान को ठेस पहुंचने से वह आहत है। 24 घंटे में अगर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।