किसान कॉलेज सिंभावली में पीजी सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हुई
Hapur News - परीक्षा। सिंभावली किसान कॉलेज में एलएलबी, पीजी और यूजी की परीक्षा प्रारंभ हुई। प्राचार्य डॉ.विजय गर्ग ने बताया कि एमएससी

सिंभावली, संवाददाता। पीजी क्लास समेत एलएलबी और यूजी की परीक्षा प्रारंभ हुई, पहले दिन कई स्टूडेंट्स नदारद रहे। सिंभावली किसान कॉलेज में एलएलबी, पीजी और यूजी की परीक्षा प्रारंभ हुई। प्राचार्य डॉ.विजय गर्ग ने बताया कि एमएससी सेकेंड सेमेस्टर में दो, एमएससी एजी सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत एग्रोनोमी, होलटिक्लचर और एक्सटेंशन की परीक्षा में एक सौ छब्बीस और एमएससी एजी सेकेंड सेमेस्टर बोटनी में सोलह स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। एमएससी एजी सेकेंड सेमेस्टर के प्लांट पैथोलॉजी में पंद्रह, एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर में आईएलएस डिग्री कॉलेज गढ़ के 43 और महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़ के बत्तीस स्टूडेंट्स, जनपद बुलंदशहर के माहेश्वरी डिग्री कॉलेज के 102 स्टूडेंट्स, बीएससी एजी फोर्थ सेमेस्टर में 132 स्टूडेंट्स ने सीसीटीवी कैमरों के की गई कड़ी निगरानी में परीक्षा दी है।
हालांकिकई स्टूडेंट्स परीक्षा से गैर हाजिर भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान आंतरिक उडऩ दस्ते ने प्रभारी डॉ. संजीव कुमार और डॉ.नीलम कुमारी द्वारा भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा छब्बीस मई, एमएससी पीजी की परीक्षा इक्कीस मई और यूजी की परीक्षा दो जून को सम्पन्न होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।