बिजली लाइन में फाल्ट की रोकथाम को चला अभियान
Hapur News - -जर्जर तार टूटकर गिरने की समस्या पर लगेगी रोकलगेगी रोक -सप्लाई आते समय तार टूटकर गिरने से होने वाली अप्रिय घटना भी रुकेंगी फोटो नंबर 207, 208 सिंभावली
जर्जर तार टूटकर गिरने से होने वाली अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के साथ ही बिजली सप्लाई बाधित होने की रोकथाम को ऊर्जा निगम ने करोड़ों रुपये की लागत से लाइन बदलने का अभियान चलाया हुआ है। सिंभावली क्षेत्र में बिजली लाइन काफी पुरानी होने से जर्जर तार टूटकर गिरने की घटना अक्सर होती रहती हैं। जिससे सप्लाई बाधित होने पर फसलों की सिंचाई ठप होने के साथ ही आबादी से लेकर आवागमन से जुड़ीं सडक़ों पर अप्रिय घटना भी होती रहती है। इसी की रोकथाम को लेकर ऊर्जा निगम हरकत में आ गया है, जिसने क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से एचटी एव एलटी समेत जड़ खोखली होने वाले खंबों को बदलने का अभियान चलाया हुआ है। आरबीएसएस योजना के अंतर्गत एचटी और एलटी लाइन समेत जड़ खोखली होने वाले खंबों को बदलवाया जा रहा है। अवर अभियंता रामबली मौर्य ने बताया कि रिप्लेसमेंट के तहत करीब दस किलोमीटर लंबी लाइन और आईटी एवी केबल 30 किलोमीटर के साथ ही तीस खंबे भी बदले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्दी में होने वाली तार चोरी और फाल्ट की समस्या से भी बड़े स्तर पर निजात मिलनी संभव हो जाएगी। आगामी गर्मी के मौसम में ओवर लोड के कारण बार बार ट्रिपिंग से भी निजात मिलेगी। अवर अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में सिंभावली, बक्सर, नवादा कलां, टोडरपुर, हिम्मतपुर, भोवापुर, फुलडेहरा, ब्रह्मगढ़ी, सरूरपुर, अठसैनी, हशूपुर, मोहम्मदपुर खुड़लिया, राजपुर, सिखैड़ा, वैठ, सिंभावली फरीदपुर समेत कई गांवों में जर्जर तार बदलने का कार्य चल रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को बड़े स्तर पर राहत मिलने के साथ ही ऊर्जा निगम की दिक्कत भी काफी हद तक रुक जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।