फाइनेंस कंपनी पर फील्ड अफसर ने 2.20 लाख रुपये हड़पने का आरोप
Hapur News - किस्तों की धनराशि लेकर फरार हुआ आरोपी आरोपी और परिजन ने मैनेजर को दी जान से मारने की धमकी कंपनी के मैनेजर ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा हापुड़ सं

मेरठ रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ पद पर कार्यरत कर्मचारी ने लोन की किस्तों के कलेक्शन किए 2.20 लाख रुपए हड़प लिए और फरार हो गया। आरोपी व उसके परिजन ने कंपनी के मैनेजर को भुगत लेने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ रोड स्थित भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के मैनेजर योगेश कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उनकी कंपनी का कार्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को आसान केवाईसी पर छोटा लोन देना है। लोन की धनराशि को कंपनी द्वारा छोटी व आसान किस्तों में वसूला जाता है। कंपनी में जिला बागपत के थाना व गांव बिनौली का अक्षित धामा फील्ड स्टाफ के पद पर काम करता है। अक्षित धामा का कार्य कंपनी के लोन मेंबरों को लोन बांटना व किस्तों में कलेक्शन करना है। 28 अगस्त 2024 की सुबह साढ़े सात बजे अक्षित धामा कार्यालय के किश्तों का कलेक्शन करने निकला था। भिन्न-भिन्न छह सेंटर से 2.20 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। कलेक्शन के रुपयों को आरोपी ने कंपनी के कार्यालय पर जमा नहीं किया।
बिना किसी को सूचना दिए आरोपित 28 अगस्त 2024 शाम कंपनी के कार्यालय से भाग गया। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने अक्षित धामा व उसके परिजन से रुपए लौटाने के लिए कहा। इस पर अक्षित धामा व उसके परिजन ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित को भुगत लेने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।