Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsElectricity Department Launches Campaign Against Defaulters in Delhi Road Area

बिजली के बकायेदारों पर सख्त हुआ विभाग, 13 कनेक्शन काटने की हुई कार्यवाही

Hapur News - - ओटीएस योजना का मोती कालोनी व आवास विकास में कैंप लगाकर 2.15 लाख का बकाया कराया जमा कालोनी व आवास विकास में कैंप लगाकर 2.15 लाख का बकाया कराया जमा ह

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 24 Feb 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
 बिजली के बकायेदारों पर सख्त हुआ विभाग, 13 कनेक्शन काटने की हुई कार्यवाही

विद्युत विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। दिल्ली रोड बिजली घर के अंतर्गत मोहल्ला आवास विकास में दस हजार से बड़े बकायेदारों के विरुद्ध विजिलेंस टीम के साथ बकाया बिल वसूलने व मीटर उतारने की कार्यवाही की। अभियान के दौरान 13 लोगों के मीटर उतारकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई।

अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि आवास विकास कालोनी में उपभोक्ता नाजर पर 80132 रुपए का बकाया बिल, महमूद पर 42028, मोहम्मद यूनुस 41835, नजमा परवीन 23190 रुपए, अबरार 32 हजार, मोहम्मद असलम 24967 रुपए, सलीम पर 66193, जय बेनिशा 39228 रुपये, सुल्तान 38650 रुपये, मोहम्मद रियाज 23650 रुपये, हबीब 17086 रुपए और जन्नत पर 33699 रुपये का बकाया बिल था। लेकिन नोटिस भेजने के बाद भी बिल जमा नहीं किया गया।

ऐसे में इन उपभोक्ताओं का मीटर उतारकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा मोती कॉलोनी व आवास विकास में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत कैंप का भी आयोजन किया गया। 20 से 22 उपभोक्ता द्वारा कैंप में ही लगभग सवा दो लाख रुपए का अपना बकाया बिल भुगतान कर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें