Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Election Commission s Voter Revision Campaign Inspected by SDM in Garhmukteshwar

विशेष कैंप का निरीक्षण कर एसडीएम ने संतोष जताया

अभियान के नाम काटे जा रहे फोटो नंबर 203 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विशेष कैंप का औचक निरीक्षण कर एसडीएम ने संतोष ज

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 05:58 PM
share Share

गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विशेष कैंप का औचक निरीक्षण कर एसडीएम ने संतोष जताते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को संबंधित मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। एक जनवरी तक जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष हो जाएगी, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के साथ ही मृतक और शादी होने के बाद ससुराल चली गईं लड़कियों के नाम लिस्ट से निरस्त किए जा रहे हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित हुए विशेष कैंप का एसडीएम साक्षी शर्मा ने कई बूथों पर पहुंचकर औचक ढंग में निरीक्षण किया। इस दौरान सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित मिले, जिन्हें एसडीएम ने निर्वाचन आयोग की मंशा से अवगत कराते हुए नए वोट बनाने और मृतकों के नाम काटने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि एक नंवबर को प्रारंभ हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत युवाओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या में उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करें और साथ ही मृतकों के नाम काटे जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें