Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsElderly Woman Killed in Hit-and-Run Near Hanuman Temple in Babugarh

मंदिर जा रही वृद्धा की सड़क हादसे में मौत

Hapur News - राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर हुआ हादसाहादसा परिजन में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम सिमरौली में राष्ट्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 29 Oct 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम सिमरौली में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित दक्षिण मुख हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतका पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर जा रही थी। हादसे से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह को ग्राम सिमरौली निवासी वृद्धा ओमवती गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित दक्षिण मुख हनुमन मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रही थी। इसी बीच एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर मृतका के परिजन में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

बताया गया कि मृतका ओमवती की पति याद राम की करीब आठ साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि उनके एक पुत्र सुख्खी और पुत्री बबीता है। जिनका विवाह हो चुका है। मृतक के घर पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए थे और शोकाकुल परिजन को सांत्वना दे रहे थे।थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आज्ञात वाहन की पुलिस तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें