मंदिर जा रही वृद्धा की सड़क हादसे में मौत
Hapur News - राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर हुआ हादसाहादसा परिजन में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम सिमरौली में राष्ट्र
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम सिमरौली में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित दक्षिण मुख हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतका पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर जा रही थी। हादसे से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह को ग्राम सिमरौली निवासी वृद्धा ओमवती गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित दक्षिण मुख हनुमन मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रही थी। इसी बीच एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर मृतका के परिजन में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया गया कि मृतका ओमवती की पति याद राम की करीब आठ साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि उनके एक पुत्र सुख्खी और पुत्री बबीता है। जिनका विवाह हो चुका है। मृतक के घर पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए थे और शोकाकुल परिजन को सांत्वना दे रहे थे।थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आज्ञात वाहन की पुलिस तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।