Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Ekal Campaign Ties Rakhi to Police Officers in Garhmukteshwar for Raksha Bandhan

एकल सेवावर्ती ने पुलिस भाईयों को बांधी राखी

संभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश अंचल संच ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में प्रभारी समेत सभी को तिलक कर राखी बांधी और उत्तम स्वास्थ्य के लिए मिष्ठान खिलाकर कामना की। इस अभियान में गांव गांव बच्चों को संस्कारवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 18 Aug 2024 11:00 PM
share Share

संभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश अंचल संच ने एकल अभियान चलाया एकल संच की संवावर्ती कार्यकर्ताओं ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में प्रभारी समेत सभी को तिलक कर राखी बांधी और उत्तम स्वास्थ्य के लिए मिष्ठान खिलाकर कामना की गई। जिला संगठन मंत्री बुलन्दशहर कृष्ण कुमार की अगुवाई में राकेश शर्मा,संच प्रशिक्षक बहन बीना बहन चारु सरिता आचार्य, बहन कोमल वंशिका कोतवाली में पहुंचे और रक्षा बंधन पर एक अभियान में प्रभारी एमपी सिंह अतिरिक्त इंस्पेक्टर नरेश कुमार उप निरीक्षक सुरेश कुमार, राजबीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह,हरि शंकर सहित सभी पुलिस कर्मियों को रोली से तिलक कर राखी बांधी और मिष्ठान खिलाकर खुशहाल जीवन की कामना की गई। अंचल समिति राकेश शर्मा ने कहा कि एकल अभियान में गांव गांव बच्चों को संस्कारवान बनाने, स्वाभिमान जागरण शिक्षा आरोग्य शिक्षा, के साथ निशुल्क शिक्षा दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें