एकल सेवावर्ती ने पुलिस भाईयों को बांधी राखी
संभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश अंचल संच ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में प्रभारी समेत सभी को तिलक कर राखी बांधी और उत्तम स्वास्थ्य के लिए मिष्ठान खिलाकर कामना की। इस अभियान में गांव गांव बच्चों को संस्कारवान...
संभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश अंचल संच ने एकल अभियान चलाया एकल संच की संवावर्ती कार्यकर्ताओं ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में प्रभारी समेत सभी को तिलक कर राखी बांधी और उत्तम स्वास्थ्य के लिए मिष्ठान खिलाकर कामना की गई। जिला संगठन मंत्री बुलन्दशहर कृष्ण कुमार की अगुवाई में राकेश शर्मा,संच प्रशिक्षक बहन बीना बहन चारु सरिता आचार्य, बहन कोमल वंशिका कोतवाली में पहुंचे और रक्षा बंधन पर एक अभियान में प्रभारी एमपी सिंह अतिरिक्त इंस्पेक्टर नरेश कुमार उप निरीक्षक सुरेश कुमार, राजबीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह,हरि शंकर सहित सभी पुलिस कर्मियों को रोली से तिलक कर राखी बांधी और मिष्ठान खिलाकर खुशहाल जीवन की कामना की गई। अंचल समिति राकेश शर्मा ने कहा कि एकल अभियान में गांव गांव बच्चों को संस्कारवान बनाने, स्वाभिमान जागरण शिक्षा आरोग्य शिक्षा, के साथ निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।