पंज प्यारे के बलिदानों को देखकर बच्चे हुए भावविभोर
Hapur News - ईस्ट वेस्ट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बदनौली हापुड़ ने शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। शिक्षक और छात्र हस्तिनापुर गए, जहां उन्होंने जैन संस्कृति और गुरुद्वारे का दौरा किया। डॉ. संजय कुमार ने छात्रों के लिए...
ईस्ट वेस्ट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बदनौली हापुड़ में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन हुआ। शैक्षिक भ्रमण के लिए संस्थान के अध्यापक अध्यापिकाएं एवं बीबीए, बीसीए, बीकॉम एवं बीए के छात्र-छात्राएं हस्तिनापुर गए।
हस्तिनापुर जाते समय रास्ते में डॉ. संजय कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं के लिए क्विज का आयोजन किया और विजेता छात्र - छात्राओं को पुरस्कार भी बांटे। हस्तिनापुर में छात्र-छात्राओं ने अनेक स्थानों का भ्रमण किया। हस्तिनापुर के जम्बूदीप में जाकर छात्र-छात्राओं ने जैन संस्कृति को जाना। वहां पर उन्होंने पूरी तरह से एंजॉय किया। पंज प्यारो में से एक भाई धर्मपाल सिंह जन्म स्थान सैदपुर के गुरुद्वारे में जाकर उनके बलिदानों को देखकर अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं सभी भावविभोर हो गए। गुरुद्वारे में सभी लोगों ने लंगर खाया और शाम को अपनी संस्कृति की यादों के साथ अपने कॉलेज के लिए प्रस्थान किया। शैक्षिक भ्रमण में भ्रमण की प्रभारी कु.कोमल मिश्रा का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।