252 शराब के ठेके छूटे, 77 ठेके महिलाओं के नाम हुए आवंटित
Hapur News - मोदीनगर नगर रोड स्थित श्रीमति ब्रहमा देवी स्कूल में शराब की दुकानों का आवंटन ई-लाटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया। प्रमुख सचिव के.रविंद्र नायक की अध्यक्षता में 252 दुकानों का आवंटन हुआ, जिसमें 77...

मोदीनगर नगर रोड स्थित श्रीमति ब्रहमा देवी स्कूल के सभागार में जनपद में विभिन्न श्रेणियों में शराब की दुकानों का प्रमुख सचिव के.रविंद्र नायक के पर्यवेक्षण में ई-लाटरी प्रणाली के माध्मय से 254 दुकानों में से 252 दुकानों का आवंटन किया गया। गुरुवार को प्रमुख सचिव के.रविंद्र नायक के पर्यवेक्षण और डीएम प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें नामित सदस्य सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन मेरठ, जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त समिति ने जनपद की 243 देशी मदिरा दुकानों में से 241 दुकानों, समस्त 104 कम्पोजिट दुकानों, 7 माडल शाप दुकानों समेत 254 दुकानों में से 252 दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। जिसमें 77 ठेके ऐसे हैं जो महिलाओं के नाम से आवंटित हुए हैं। आबकारी विभाग ई-लाटरी के माध्यम से शराब की दुकानों (लाइसेंस) का आवंटन कर रहा है। इसलिए लाइसेंस लेने वालों की संख्या बहुत अधिक है। जिले में 252 दुकानों के लिए 3002 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इन दुकानों में कंपोजिट की 104 दुकानों के लिए 1515 फार्म, 141 देशी शराब की दुकानों के लिए 1402 और सात माडल शॉप के लिए 85 आवेदन आए थे। चयनित दुकानों को ई-लाटरी के माध्यम से आवंटित किया गया। सभी सफल आवंटियों का नाम माइक से बताए गए और आवंटी सूची को हापुड़ एनआईसी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। जनपद में व्यवस्थापन हेतु शेष रह गयी 2 देशी मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन द्वितीय चरण में किया जाएगा । बताया गया कि इसकी जानकारी विभाग के नोटिस बोर्ड से प्राप्त की जा सकती हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी विभाग के निरीक्षक मौजूद रहे ।
किसी के चेहरे पर खुशी तो कहीं मायूसी
जनपद की शराब की दुकानों के लिए 3002 लोगों ने आवेदन किया गया। दुकानें कम और कई गुना अधिक आवेदन किया था। जिन लोगों की दुकान ई-लाटरी में निकल गई, उनके चेहरे पर खुशी आसानी से देखी जा रही थी और जिन लोगों की दुकान नहीं निकली वह मायूस होकर वापस लौट गए।
नई आबकारी नीति के तहत हुई दुकानें आवंटित
पिछले दिनों योगी सरकार ने आबकारी नीति वर्ष 2025-26 में बदलाव किया था। इस नई नीति में देशी-विदेशी शराब, बीयर, भाग की दुकानों का लाइसेंस ई-लाटरी के जरिए करने के निर्णय लिया था। नई नीति के तहत एक व्यक्ति को पूरे प्रदेश में अधिकतम 2 दुकानें ही ई-लाटरी के प्रक्रिया में आवंटित हो सकती है। पुराने लाइसेंस का रिन्यूवल पर रोक लगा दी थी।
कंपोजिट दुकानों के मिलेगी शराब और बीयर
नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में पहली बार कंपोजिट दुकानों का लाइसेंस भी जारी किया जा रहा है। कंपोजिट दुकानों में बीयर और अंग्रेजी शराब की बिक्री एक साथ होगी हालांकि इन दुकानों में मॉडल शॉप की भांति शराब पीने की कोई अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध
मोदीनगर नगर रोड स्थित श्रीमति ब्रहमा देवी स्कूल के सभागार में जनपद में विभिन्न श्रेणियों की शराब की दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। पुलिस ने यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे। पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। पुलिस के जवान संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पैनी निगाह रखे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।