Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Dussehra Wrestling Event 100 Female Wrestlers to Compete in Hapur

दंगल में 100 महिला पहलवान लड़ेंगी कुश्ती

दंगल में पहली कुश्ती का उदघाटन करने आएंगे जयंत चौधरी - ओलंपियाड में गोल्ड जीतने वाली रितिका हुड्डा अंडर 19 पहलवान भी लड़ेगी कुश्ती - सबसे बड़ी कुश

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 10 Oct 2024 11:52 PM
share Share

दशहरा पर आयोजित होने वाले महात्मा गंगादास स्मृति विराट कुश्ती (दंगल) में 100 महिला पहलवान जोर अजमाएंगी। केंद्रीय मंत्री एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी दंगल में पहुंचेंगे। 11-12 अक्तूबर को दशहरा के दिन हापुड़ के कुचेसर चौपला पर हर साल की तरह विशाल दंगल होगा। यह विशाल दंगल (कुश्ती) महात्मा गंगादास की याद में होती आ रही है। आसपास के गांवों के गणमान्यों द्वारा बनाई गई कमेटी इस खेल का आयोजन कराती है। बताया गया है कि इस बार दशहरा 12 अक्तूबर का हैं, जिसके चलते विशाल दंगल 11 और12 अक्तूबर को होगा। तीन दिवसीय दंगल में देश के विभन्न राज्यों से पहलवान आ रहे हैं।

100 महिला पहलवान--

परवीन शर्मा ने बताया कि इस दंगल में देश के विभिन्न राज्यों से 100 महिला पहलवान आ रही है। बड़ी कुश्ती एक लाख रुपये की रखी गई है। पिछले साल के दंगल में विनेश फोगाट भी आई थी। इस बार कुश्ती में गोल्ड प्राप्त करने वाली रितिका हुड्डा अंडर 19 खिलाड़ी भी आ रही है।

जयंत चौधरी करेंगे उदघाटन--

बताया गया है कि विशाल दंगल का उदघाटन केंद्रीय मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे। जो 12 अक्तूबर की दोपहर को कुचेसर पहुंच जाएंगे। इसके अलावा कॉमनवैल्थ वाले विक्की हुड्डा, रजत रोहतक, अनिरुद्ध छत्रसाल दिल्ली , कलवा गुर्जर नोएडा, काजल सोनीपत, सारिका रोहत आदि पहलवान भी कुश्ती लड़ेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें