Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDrunken Youths Assault Family After Bike Collision in Hapur

दो बाइकों की हुई भिड़ंत, दंपती घायल

Hapur News - युवकों पर लगाया महिला की चेन छीनने का आरोपका आरोप पुलिस ने मामले की जांच की शुरू हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास नशे में

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की हुई भिड़ंत, दंपती घायल

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास नशे में धुत बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दपंती व दो बच्चे सडक़ पर गिर गए। आरोप है कि युवकों ने पत्नी के गले से सोने की चेन भी छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने पति के साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गढ़ रोड स्थित मोहल्ला असगरपुरा निवासी ओपेंद्र सिंह ने बताया कि वह दिल्ली ग्रह मंत्रालय में तैनात हैं। रविवार की रात लगभग नौ बजे वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। आरोप है कि आर्य समाज मंदिर के पास पहुंचने पर नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद वह उनकी पत्नी व दो बच्चे सडक़ पर गिर गए थे। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन भी छीनने का प्रयास किया था। विरोध करने पर युवकों ने उन्हें जमकर पीटा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने युवकों की बाइक का नंबर लिख लिया था। उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को भी दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें