Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Drunken Bus Driver Creates Chaos in Babugarh Passengers in Panic

तेज रफ्तार में दौड़ाई रोडवेज बस, यात्रियों की जान पर बनी

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रोडवेज बस के चालक ने शराब पीकर बस चलाई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। पुलिस ने सिमरौली गांव के पास बस को रोककर चालान किया और परिवहन निगम को सूचना दी। बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 16 Aug 2024 06:35 PM
share Share

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रोडवेज की अनुबंधित बस ने कई यात्रियों की जान पर आफत में ला दी। आरोप है कि बस का चालक शराब पीकर वाहन दौड़ा रहा था और उसने कई स्थानों पर जमकर कट लगाए। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव सिमरौली के पास बस को रोक लिया और उसका चालान करते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार हापुड़ डिपो की अनुबंधित बस बुलंदशहर के स्याना से गाजियाबाद के कौशांबी के बीच संचालित होती है। शुक्रवार को यह बस स्याना से यात्रियों को लेकर वाया कुचेसर रोड चौपला के रास्ते कौशांबी की ओर जा रही थी। बस में करीब 50-60 सवारियां मौजूद थीं। बस में यात्रा कर रहे कुचेसर रोड चौपला निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि वह नोएडा मेट्रो में नौकरी करते हैं। शुक्रवार को वह इसी अनुबंधित बस में सवार होकर कौशांबी के लिए जा रहे थे। बस के चालक ने कुचेसर रोड चौपला के पास गांव बनखंडा के पास बस को लहराना शुरू कर दिया। जब यात्रियों द्वारा विरोध किया गया तो वह नहीं माना। इसके बाद बस के चालक ने उपैड़ा फ्लाईओवर पर एक गौवंश को बचाने के चक्कर में फिर से बस को लहरा दिया। जिससे यात्रियों का सब्र टूट गया और उन्होंने परिचालक के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद बस में सवार यात्रियों ने चालक की वीडियो बना ली और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। यात्रियों ने बाबूगढ़ थाने पर बस को रोकने की कोशिश की, लेकिन बस के चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। सूचना मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बस को गांव सिमरौली के पास रोक लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें