Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Driver Abandons Truck at Toll Plaza Over Tax Dispute Causes Chaos on Highway

टोल टैक्स मांगने पर सिरफिरे चालक ने किया हंगामा, ट्रक को छोड हो गया फरार

टोल टैक्स मांगने से नाराज हुए सिरफिरे चालक ने ट्रक को लेन के बीच में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर गांव अल्लाबख्शपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 25 Sep 2024 08:58 PM
share Share

टोल टैक्स मांगने से नाराज हुए सिरफिरे चालक ने ट्रक को लेन के बीच में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास स्थित ब्रजघाट टोल प्लाजा पर बुधवार की रात में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे काफी देर तक वहां अफरा तफरी जैसा माहौल बना रहा। टोल टैक्स मांगने पर भडक़े एक सिरफिरे चालक ने कर्मचारियों के आते ही अपने ट्रक को बंद कर लेन के बीच खड़ा कर दिया। इसके बाद वह मौका मिलते ही चाबी लेकर वहां से फरार हो गया। जिससे संबंधित लेन में ट्रक के पीछे खड़े दर्जनों वाहन भी अपनी जगह पर थम गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद संबंधित ट्रक को टोल की लेन से हटवाकर वाहनों की निकासी को सुचारू करा दिया। हाल ही में एनएचएआई द्वारा वसूली से जुड़े अपने नियमों को और भी सख्त कर दिया है, जिससे आए दिन टैक्स वसूली को लेकर हंगामे होते आ रहे हैं। टोल प्रबंधक नंद कुमार महाजन का कहना है कि टैक्स मांगे जाने पर चालक ट्रक को लेन के बीच छोडक़र फरार हो गया, जिससे उक्त लेन में ट्रक के पीछे खड़े वाहनों की निकासी ठप होने से काफी देर तक अनावश्यक समस्या खड़ी हो गई थी। सूचना पर आई पुलिस उक्त ट्रक को लेन से हटवाकर फरार चालक की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें