Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDM and SP Conduct Night Patrols to Enhance Security Measures in the City

डीएम एसपी ने परखी शहर की सुरक्षा व्यवस्था

Hapur News - फोटो संख्या 45: मार्केट में पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त करते डीएम अभिषेक पांडेय व एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह हापुड़ संवाददाता। डीएम और एसपी ने शुक्रवार क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 10 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
डीएम एसपी ने परखी शहर की सुरक्षा व्यवस्था

डीएम और एसपी ने शुक्रवार की रात को शहर के विभिन्न मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार की देर शाम जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह अतरपुरा चौपला पर पहुंचे। जहां पुलिस पुलिस टीम के साथ गोल मार्केट, मेरठ गेट पुलिस चौकी, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, बुलंदशहर रोड, तहसील चौपला, दिल्ली रोड पर पैदल गश्त किया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने डीएम और एसपी को बताया कि शासन के निर्देश पर रेड अलर्ट के तहत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई, है। धर्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी की मदद से कंट्रोल रूम में तैनात जवान पल पल की गतिविधियों पर निगाह रखे हुई थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की पांच टीम लगातार निगाह रखे हुए थे। संदिग्ध लोगों और वाहनों की समय समय पर जांच की जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण स्थालों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। इस अवसर पर सीओ जितेंद्र शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, थाना प्रभारी हापुड़ देहात मनोज बालियान, थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष कुमार, महिला थाना प्रभारी अरुणा राय, यातायात प्रभारी छविराम भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें